कोलारस विकासखंड के किशनपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर लगातार ताला लटका रहने से बच्चों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है बाल विकास विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की यही स्थिति है।
जहां केंद्र खुलते भी हैं, वहां केवल औपचारिकता निभाने के लिए मुट्ठीभर बच्चों को बैठाया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मनमाने रवैये से लाभार्थियों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और छोटे बच्चों के लिए आवंटित पोषाहार भी सिर्फ चुनिंदा लोगों तक ही पहुंच रहा है।