ईद मिलादुन्नबी पर शिवपुरी में निकला जुलूस, हजारों की संख्या में उमड़ा मुस्लिम समाज

0


 शिवपुरी शहर में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को शिवपुरी शहर में मुस्लिम समाज ने विशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।


सुबह साढ़े 11 बजे हुसैन टेकरी से शुरू हुआ जुलूस फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड, मीट मार्केट, सईसपुरा, घोसीपुरा, कमलागंज, न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला और कोर्ट रोड से होता हुआ माधव चौक पहुंचा। इसके बाद यह जुलूस गुरुद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी होते हुए शाम तक पुनः हुसैन टेकरी पहुंचकर सम्पन्न होगा।



जुलूस में बड़ी संख्या में बाइक, ट्रैक्टर और कारों से लोग शामिल हुए। जगह-जगह युवाओं ने हाथों में झंडे थामकर डीजे की धुनों पर उत्साह से झूमते हुए माहौल को बना दिया। 



इस जुलूस में शहर काजी बलिउद्दीन काजी और सदर शाकिर खान मुख्य रूप से मौजूद रहे। इनके साथ समाज के वरिष्ठजनों और बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top