कोलारस हॉस्पिटल में नही हो रहा वरिष्ठ अधिकारियो ओर विधायक के आदेशों का पालन

0

कोलारस का शासकीय अस्पताल फोर लाइन पर स्थित है जहां पर आए दिन रात के समय एक्सीडेंट कैस  आते रहते हैं लेकिन रात के समय सभी सरकारी रेसिडेंस मैं बाहर से ताले लगे रहते हैं इसके कारण मरीज परेशान होता रहता है और कई बार समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण अपनी जान भी गाव बैठता है हम आपको बता दें कि कोलारस अस्पताल मे सालो से जमे रिटायर बीएमओ शर्मा पूर्व चिकित्सक नही कर रहे  क्वाटर खाली इनका कब्जा इस शासकीय क्वार्टर पर विगत 27 वर्षों से है अब यह रिटायर कई वर्ष पहले हो चुके हैं जबकि सीएमएचओ ने कोलारस में नए पदस्थ हुए बीएमओ डॉ संजयराठौर के नाम इस शासकीय क्वार्टर को कर दिया  ओर विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव भी कह चुके है कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों  को रहने के लिए  बने शासकीय क्वार्टर की व्यवस्था होनी चाहिए यदि बीएमओ कोलारस ओर अन्य चिकित्सको को रहने की व्यवस्था नही होगी तो फिर अस्पताल  की व्यवस्थाय भी ढर्रे पर नही आ सकती वर्तमान समय मे सर्दी जुकाम ओर बुखार के मरीज बहुत अधिक आ रहे है और चारो तरफ बीमारी फैली हुई है लेकिन कोलारस हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ संजय राठौर  को भी रात गुजारने के लिए जगह नही है तो फिर ओर चिकित्सको का क्या हाल होगा ये तो राम जाने

इसलिए कोलारस की जनता की परेशानी को देखते हुए कोलारस विधायक और सीएमएचओ  से  अनुरोध है कि कोलारस हॉस्पिटल की  व्यवस्थाओं का सीघ्र निराकरण कर जनता के  आकस्मिक इलाज की व्यवस्था की जाए इनका कहना है मेरे द्वारा पूर्व बीएमओ से क्वार्टर खाली करने की कह दिया गया है और मेरे द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है परंतु उन्होंने अभी तक शासकीय क्वार्टर को खाली नहीं किया है जिसके चलते मुझे परेशान होना पड़ रहा है   संजय राठौर बीएमओ स्वास्थ केंद्र कोलारस

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top