केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 4 दिवसीय संसदीय क्षेत्र प्रवास के दूसरे दिन, कल 10 सितम्बर को शिवपुरी जिले के पिछोर स्थित गरेठा, चमरौआ, मुहासा एवं पिपरा में जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे शिवपुरी को विद्युत उपकेंद्रों की सौगात भी देंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्थानीय जनमानस से भी सीधा संवाद करेंगे।
सिंधिया का जनसेवा को समर्पित संकल्प
उक्त विद्युत परियोजनाओं से शिवपुरी जिले में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी, किसानों, व्यापारियों सहित सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी तथा क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद सिंधिया का कहना है कि जनता का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। यही ऊर्जा उन्हें दिन-रात जनसेवा के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों का सीधा लाभ शिवपुरी जिले के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा