राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय में बी.एस.सी. स्नातक चतुर्थ वर्ष के 25 छात्र ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव एवं कृषि उद्यमिता पाठ्यक्रम के व्यावहारिक ज्ञान के लिए जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर विगत दिनों आये हैं। रावे कार्यकम अंतर्गत उक्त छात्र जिले में ग्रामीणों के साथ समन्वय करते हुए सीखेंगे एवं अनुभव भी साझा करेंगे।
कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार के निर्देशानुसार रावे प्रभारी डॉ. एम. के. भार्गव एवं सह रावे प्रभारी डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह कृषि छात्रों को रावे एवं ग्रामीण उद्यमिता के लिए जिले के कृषकों तथा कृषि उद्योगों के साथ समन्वय कराते हुए कृषि छात्रों को गांव में कृषि स्नातक पाठ्यकम, व्यावहारिकता में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, प्रसार शिक्षा इत्यादि विषयों पर अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। इसी कम में यह सभी छात्र कृषि की वैज्ञानिक एवं नवाचार गतिविधियों के प्रसार कार्यों में भी सहभागी होंगे। जिससे यह सीखकर कृषि एवं ग्रामीण सेवा में कुशलता एवं दक्षता के साथ देश की उन्नति और प्रगति के लिए योगदान देंगे।