इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
श्री गणेश महोत्सव चल समारोह चयन समिति के तत्वाधान में गत बर्ष चल झांकी,अचल झांकी ,सुंदर विमान, सुंदर पांडाल जूनियर ,सीनियर नृत्य वर्ग नप्रतियोगिता ,डुएट नृत्य ,ढोल वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है .जिनके विजेताओं को नगद राशि शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।
स्थान हुआ परिवर्तित अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने किया निवेदन
श्री गणेश महोत्सव चल समारोह चयन समिति कोलारस के द्वारा आने वाली 5 सितम्बर 2025 को गणेश विसर्जन के शुभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का स्थान परिवर्तन अधिक वर्षा एवं मौसम ख़राब को देखते हुए स्थान परिवर्तन किया जाता है अब नया स्थान होटल फूलराज के सामने घरसंसार मॉल के पास ए. बी रोड बस स्टैंड कोलारस पर किया जाएगा इसलिए सभी गणेश पंडाल वालों को सभी स्कूल वालों को सभी डीजे वालों को एवं सभी झांकी वालों से निवेदन है कि अब 5 सितम्बर 2025 का कार्यक्रम नए स्थान घर संसार मॉल के सामने बस स्टैंड कोलारस पर होगा