कलेक्टर चौधरी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम समाधान ऑनलाइन में आवश्यक रूप से उपस्थित हो, पृथक से किसी अधिकारी को सूचना नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रति मंगलवार के दिन आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में भी फील्ड से जुड़े एवं जनता से सीधे संपर्क में रहने वाले अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जिले में सेवा सप्ताह 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान, जिले में सभी स्तरों पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को फोर्स क्लोज के आधार पर बंद कराने से पूर्व परीक्षण करें एवं उक्त शिकायतों को संतुष्टि के आधार पर बंद कराने के प्रयास करें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, यूरिया खाद्य उठाव, वितरण का प्रत्येक दिन का अपडेट जारी करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें और अपने विभाग को ए ग्रेड में लाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा की और आंगनबाड़ी नियुक्तियों में एसटी वर्ग में आदिवासियों महिलाओं के आवेदन पर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रसूताओं के लंवित आवेदनों का पंजीयन कर शीघ्र भुगतान कराया जाए। इस संबंध में संबंधित अधिकारी काे पत्राचार करने के लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिए।
उन्होंने पीएम स्वामित्व योजना अंतर्गत शेष रहे ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कराने एवं लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कर्मयोगी-IGOT पर पंजीकृत अधिकारी/कर्मचारी को प्रशिक्षण हेतु डीआईओ एनआईसी/डीईजीएम को आवश्यक कार्यक्रम जारी करने हेतु निर्देशित दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को उनके विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी के पेंशन, ग्रेच्युटी से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी 27 सितम्बर को करैरा में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।