कोलारस - गणेशोत्सव के पावन अवसर पर कोलारस के खरई गांव में एक अनोखी पहल देखने को मिली। गणेश उत्सव धार्मिक होने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। इस अवसर पर ऐसी झांकियां निकालकर, लोग अपने त्योहार की खुशियों में सामाजिक सुधार का एक महत्वपूर्ण संदेश भी जोड़ते हैं। इसी क्रम में जय महाकाल समिति खरई द्वारा गणेशोत्सव कार्यक्रम में नशा मुक्त अभियान की झांकी निकालकर समाज को नशा छोड़ने का संदेश दिया। इस मौके पर समाजसेवी नरोत्तम सुख्खूराम वर्मा ने पांडाल में पधारे भक्तजन, युवा-बुजुर्ग सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा नशे का शिकार हो गया है जिसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि नशा नास की जड़ है। आगे नरोत्तम ने गणेश जी के समक्ष हाथ उठवाकर सभी को नशा छोड़ने व भविष्य में नशा ना करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर कमेटी के सदस्य सीनू, टिंकल, दिनेश, धनराज, गोलू, जीतू, राज कॉमेडियन, करुआ, सुनील, निरंजन, नंदलाल, लवकुश, दुर्गेश, सेठू, महेश, रवि, संतोष, अजय, गगन, विशाल धानुक आदि उपस्थित रहे।