हाइटेंशन लाइन के करंट से किशोर की मौत, पिता ने ठेकेदार पर लगाए आरोप

0


 शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव स्थित एक कृषि फार्म पर मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर की हाइटेंशन लाइन के करंट से मौत हो गई। मृतक शहर के छोटा लुहारपुरा का रहने वाला था, जिसे एक ठेकेदार मजदूरी कराने अपने साथ लेकर गया था।


जानकारी के अनुसार, आयुष गौड पुत्र मनोज गौड टीन शेड लगाने के लिए मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसने लोहे का पाइप उठाया, जो ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही आयुष जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में ठेकेदार उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक के पिता मनोज गौड ने मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे आरोप लगाया कि ठेकेदार गोलू ओझा उनके बेटे को जबरदस्ती मजदूरी के लिए मानकपुर ले गया था। हादसे के बाद गोलू ओझा मेडिकल कॉलेज में बेटे को छोड़कर फरार हो गया।


इस मामले में मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। जांच जारी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top