पुलिस चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे टैक्टर ट्राली को जप्त कर आरोपी चालक सोनू बाथम को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

0

 


दिनांक 11.09.2025 को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा डाँ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मगरौनी द्वारा थाना नरवर में इलाका भ्रमण के दौरान एक ट्रेक्टर महिन्द्रा लाल रंग का मय ट्राली में भरी हुयी रेत के ख्यावदा की पुलिया जाता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर ट्रेक्टर ट्राली भगाकर ले जाने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा। ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू पुत्र गुलाब सिंह बाथम उम्र 33 साल निवासी ग्राम ख्यावदा चौकी मगरौनी थाना नरवर का होना बताया जिससे उक्त ट्रेक्टर व ट्राली में भरी हुई रेत के संबंध में वैध रॉयल्टी चाही तो कोई वैध दस्तावेज न होना बताया तथा उक्त रेत अवैध रूप से उत्खनन की हुई चोरी की होना बताया ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया गया। बाद धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 04/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबंध्द कर विवेचेना में लिया गया।

जप्त मशरुका - एक बिना नंवर महिन्द्रा लाल रंग का ट्रेक्टर मय रेत से भरी हुई ट्राली कीमती करीबन 07 लाख रूपये करीबन सराहनीय भूमिका निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा चौकी प्रभारी मगरौनी, प्रधान आरक्षक. भूपेन्द्र दीवान, आरक्षक गजराज सिह, आरक्षक सलमान खान की भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top