लगातार बारिश के चलते गरीब मजदूर का आशियाना गिरा ग्राम पंचायत द्वारा आवास योजना का भी लाभ कई बार आवेदन देने के बावजूद भी नहीं मिला इस गरीब मजदूर को

0

 


कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा एवं कागजों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण बीते रोज कोलारस क्षेत्र में हुई लगातार बारिश के बाद सामने आया कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोहराई गांव में निवास करने वाले गरीब मजदूर रामकृष्ण पुत्र पन्नू जाटव का आशियाना लगातार हो रही बारिश के चलते टूट गया यह अब बास् की तटीया साड़ी बांधकर अपने परिजनों के साथ निवास कर रहा है मोरिया ग्राम पंचायत में निवास करने वाले गरीब मजदूर राम के रामकृष्ण जाटव के परिवार में चार सदस्य हैं जिम एक वह स्वयं उसकी पत्नी और दो बच्चे निवास करते हैं मकान बारिश में टूट जाने से वह इस बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं इसके बावजूद भी आवास योजना का लाभ गरीब मजदूर रामकृष्ण जाटव को अभी तक नहीं मिला है रामकृष्ण जाटव ने हमारे संवाददाता को बताया कि मैंने कई बार पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक 

 को आवेदन दिया परंतु मुझे आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोहराई में सरपंच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व भाजपा मंडल  अध्यक्ष शिखर धाकड़ है  इस ग्राम पंचायत का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष  शिखर धाकड़ स्वयं ही करते हैं आवास के नाम पर रोजगार सहायक रुपयो  की मांग करता है अभी तक इस गरीब मजदूर को कोई भी सहायता प्रशासन द्वारा या फिर ग्राम पंचायत  मोहराई द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है पटवारी भी मौके पर अभी तक नहीं पहुंचा है ऐसे ही हालत कोलारस क्षेत्र में अनेक ग्रामों में इस समय दिखाई दे रहे हैं प्रशासन को शीघ्र ही इस गरीब मजदूर को आर्थिक सहायता और जनपद पंचायत के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी आवास योजना का लाभ दिलवाना चाहिए इनका कहना है मुझे रामकृष्ण द्वारा सूचना दी गई थी और आवास योजना में भी रामकृष्ण का नाम है जल्दी से जल्दी ही आवास योजना का लाभ दिया जाएगा हरिचंद धाकड़ ग्राम रोजगार सहायक मोहराई

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top