पड़ोसी ने घर में घुसकर की चोरी, शिकायत पर बुलाकर पीटा, SP से की न्याय की मांग

0


 कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात के बाद पीड़ित परिवार को चौकी बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


पीड़ित बबलू जाटव पुत्र करंजी जाटव निवासी लुकवासा ने बताया कि 30 जुलाई को दोपहर लगभग 4 बजे वह घर पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी पानी भरने में व्यस्त थी। इसी दौरान पड़ोसी हेमंत पुत्र मानसिंह जाटव घर में घुस आया और सोने-चांदी के जेवरात सहित 5 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया। इस घटना को बबलू की पत्नी ने देख लिया और तुरंत लुकवासा चौकी में शिकायत दर्ज कराई।


बबलू का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को चौकी बुलाया, लेकिन वे उल्टा सामान लौटाने के बहाने उसे घर ले गए और वहां बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उसे जान का खतरा बना रहेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top