मुलाकात का समय प्रातः 09:30 से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा। बंदियों के परिजन पहचान हेतु जैसे आधारकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेनकार्ड आदि में से कोई एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर आवें।अपने-अपने कीमती सामान पर्स, मोबाईल, रूपया-पैसे इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट पर प्रवेश करें। उक्त सामग्री जेल के अंदर ले जाने की अनुमति नही होगी एवं किसी भी सामग्री के खो जाने या गुम हो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जबाबदारी नही रहेगी।
मुलाकात के दौरान केवल मिठाई, गजक, सोनपपडी मिठाई 250 ग्राम अंदर ले जाना अनुमत किया गया है। बाहर के बने हुये भोजन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।जेल प्रशासन द्वारा पूजा की थाल उपलब्ध कराई जावेगी जिसमें हल्दी, कुमकुम, चावल आदि सामग्री रहेगी। साधारण प्रकार की राखी आप स्वयं लेकर आयें।
कैदी से मुलाकात हेतु आने वाले सभी परिजन (बहन) बाहर एकत्रित हो जायें उसके उपरांत ही मुलाकात करें। बार-बार एक ही बंदियों को मुलाकात स्थल पर बुलाया नहीं जावेगा, केवल एक बार में ही मुलाकात करें।
नगद रूपये बंदियों को देना सख्त मना है। इस प्रकार का कृत्य करने पर मुलाकात प्रतिबंधित कर दी जायेगी साथ ही बंदी के विरूद्ध जेल अपराध दर्ज किया जावेगा।
कृपया मुलाकात हेतु जेल गेट पर प्रवेश के समय तलाशी देना आवश्यक होगा, जिसमें सहयोग देवें। जेल प्रशासन आपके सहयोग के लिये है, अतः किसी भी प्रकार का विवाद न करें अन्यथा कानूनी वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।
रक्षाबंधन पर्व की सुचारू व्यवस्था हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करें एवं त्योहार के उत्साह को आन्नदित बनाये रखने हेतु जेल अधिकारी , कर्मचारियों का सहयोग करें।उक्त सूचना जनहित में एवं परिजनों को परेशानी से बचने के उद्देश्य से जारी की गई है।