यहां के निवासियों और श्रद्धालुओं की भगवान श्री कृष्ण, श्रीराम और भोले बाबा के प्रति गहरी आस्था और भक्ति का अनुपम संगम इस उत्सव में देखने को मिल रहा है। सावन माह की शुरुआत के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो भगवान को झूला झूलाने और दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन झूला उत्सव का आयोजन श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर एवं गोपाल जी मंदिर और श्री राम जी मंदिर तीनों मंदिरों पर तीज से ही मंदिरों में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ झूला उत्सव किया जा रहा है।। यह उत्सव आगामी पूर्णमासी तक रहेगा। श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर के अध्यक्ष बी.के.गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलारस नगर में प्रमुख तीन मंदिरों पर तीज से ही झूला उत्सव दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती है जिसमें प्रमुख श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर ,गोपाल जी मंदिर, श्री राम जी मंदिर इसके अलावा मंदिर और मंदिरों पर झूला उत्सव कार्यक्रम एकादशी से प्रारंभ होता है जिसमें नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर, धर्मशाला हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर सहित कई मंदिरों पर झूला उत्सव कार्यक्रम होता है जो की पूर्ण मासी तक निरंतर चलता है
इस उत्सव का मुख्य आकर्षण है मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को सजाए गए सुंदर झूलों पर झुलाने की परंपरा। रंग-बिरंगे फूलों, चंदन, और सुगंधित सामग्रियों से सजे झूले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्रद्धालु भगवान को झूला झूलाते हुए भक्ति भजनों और कीर्तनों में डूबे हुए हैं, जिससे समूचा क्षेत्र हरिहर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। मंदिर परिसरों में प्रतिदिन आयोजित होने वाले संगीतमय कार्यक्रम जिसमें भक्ति भजनों, आरतियों और लोक संगीत की प्रस्तुतियां शामिल हैं, भक्तों के मन को मोह रही है। स्थानीय मंदिर समितियों ने उत्सव को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था, स्वच्छता, और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह उत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी जीवंत रखता है। सावन माह में भगवान शिव और श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होने का यह अवसर भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता। अलग-अलग मंदिरों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निश दिन हो रहे हैं।श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर के अध्यक्ष बीके गोयल ने बताया कि सावन झूला उत्सव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यहाँ मंदिरों में भगवान को झूला झूलते देख मन को असीम शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक भक्त को बिना किसी असुविधा के दर्शन और उत्सव का आनंद लेने का अवसर मिले।