आवेदक सुरेन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द्र जैन निवासी बामौरकला थाना बामौरकला जिला शिवपुरी ने दिनांक 01.08.2025 को थाने पर रिपोर्ट किया कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे दिनांक 25.07.2025 को 50000 रूपये अपने बैग में रखे रूपये जमा करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग से चोरी कर लिये है उक्तरिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 360/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियाधाना को टीम गठित कर प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिये थाना प्रभारी थाना खनियाधाना गब्बर सिंह गुर्जर के द्वारा सउनि रामसिह भिलाला प्रआर. 776 नीतू सिहं, आर, 1073 अनूप कुमार, आर. 363 जयवीर गुर्जर, आर, 781 हेमसिहं गुर्जर की टीम गठित की तथा उनके द्वारा बैक से लेकर सिटी के करीब 15 जगह सीसीटीव्ही कैमरे देखे तो उनमे दो व्यक्ति संदेही दिखे उनकी पहचान मुखविर से कराई दोनो व्यक्ति मुंगावली के सांसी समाज के होना बताया जिनकी तस्दीक की गई तो उनके नाम राज सांसी एवं बाँवी सांसी निवासी मीरकावाद मुंगावली जिला अशोकनगर के होना पाये गये।
दिनांक 02.08.2025 को मुखविर की सूचना मिली की राज सांसी रेड्डी चोराह के प्रतिक्षालय पर कोई वारदात करने की नियत से बैठा है मुखविर की सूचना पर से मौके पर पहुचकर आरोपी राज सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये रूपयो मे से 40000 रूपये जप्त किये शेष 10000 रूपये अपने साथी बाँवी सांसी को पास होना बताये गये आरोपी बाँवी सांसी की तलाश जारी है, प्रकरण विवेचना मे है ।
इनकी रही भूमिका, निरी. गब्बर सिह गुर्जर, सउनि रामसिह भिलाला प्रआर. 776 नीतू सिहं , आर, 1073 अनूप कुमार, आर. 363 जयवीर गुर्जर, आर, 781 हेमसिहं गुर्जर थाना खनियाधाना।