शिवपुरी शहर के आबकारी विभाग द्वारा शहर के विभिन्न शराब दुकानों के पास बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी विभाग द्वारा 4 लोगों पर 36B के तहत न्यायालयिक प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई है।
शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोडे के मार्गदर्शन में आज सोमवार की शाम आबकारी वृत प्रभारी राहुल गुप्ता की टीम द्वारा शहर की विभिन्न शराब दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 4 लोगों पर विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 36B के 4 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। जिसकी जानकारी मीडिया को आज सोमवार की रात साढ़े 8 बजे लगी है।