शिवपुरी में 18 अगस्त को शहर में चेल्लम का ताजिया निकाला जाएगा। इसकी तैयारियां मुस्लिम समाज के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में रविवार दोपहर ढेड़ बजे फिजिकल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी नवीन यादव ने समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि चेल्लम का ताजिया शिवपुरी में बड़े स्तर पर निकाला जाता है, जिसमें शहर के अलावा बाहर से भी लोग शामिल होने आते हैं। इस बार फिजिकल थाना क्षेत्र में 15 छोटे-बड़े ताजिए बनाए गए हैं।
बता दें कि सोमवार देर शाम से यह आयोजन शुरू होगा। रात में ताजिए अपने-अपने स्थानों से रवाना होकर माधव चौक पहुंचेंगे और मंगलवार सुबह तक हुसैन टेकरी पहुंचने के बाद करबला ले जाए जाएंगे।