शिवपुरी। शहर ताजिया कमेटी के सदर जनाब आजाद खां द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ताजिया कमेटी द्वारा एक अहम बैठक की गई जिसकी शरारत शहर काजी वलीउद्दीन सा० व इब्राहिम खांन, शौकत खांन, इंसाफ अहमद कुरेशी, हमीद खांन, सफदरवेग मिर्जा द्वारा आहूत की गई जिसमें सभी मैम्बरान ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चेहल्लम शरीफ के ताजिये दिनांक 18.08.2025 को नगर के विभिन्न मार्गो से गश्त करते हुये हुसैन टैकरी प्रातः दिनांक 19.08.2025 को सभी ताजिये एकत्रित होगें तत्पश्चात सभी ताजियों को करबला शरीफ के लिये खाना किया जावेगा।
अध्यक्ष जनाब आजाद खां, उपाध्यक्ष अकरम कुरेशी, जाकिर कुरेशी, सचिव साविर खांन, ईस्माईल खांन, राजू पठान, अमजद पठान, आदि कमेटी के शामिल सभी मैम्बरान ने समस्त मुस्लिम जमात एवं ताजियेदारान से अपील की है कि नगर में सौहार्द पूर्ण माहौल बनाये रखे तथा सभी ताजियेदारान अपने-अपने ताजियों को शांतिपूर्ण ढंग से तथा किसी को भी असुविधा हुये बगैर निकालते हुये लावे।