शिवपुरी, मध्य प्रदेश: समाजसेवी आरती शैलेंद्र जैन के बेटे आर्यन जैन ने अपना जन्मदिन 7 जुलाई 2007, सोमवार को पशु रक्षक संघ के बाणगंगा शेल्टर में बेजुबान पशुओं के साथ एक अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया।
आर्यन ने शेल्टर में पशुओं के साथ मिलकर केक काटा और उनकी सेवा में अपना अमूल्य समय बिताया, जिससे यह दिन और भी खास बन गया। उनके इस निस्वार्थ सेवा भाव ने सभी का दिल जीत लिया।
आरती शैलेंद्र जैन स्वयं भी लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रही हैं, और उनकी प्रेरणा का असर आर्यन पर साफ दिखाई देता है। आर्यन पिछले कई सालों से अपने जन्मदिन पर ऐसे ही सामाजिक कार्य करता आ रहा है, जो समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है।
पशुओं के प्रति आर्यन का प्यार और उनकी दयालुता देखकर हर कोई उन पर गर्व महसूस कर रहा है। आर्यन ने अपने विशेष दिन को समाज सेवा और बेजुबान प्राणियों की देखभाल के लिए समर्पित कर एक मिसाल कायम की है।