सरकार छात्रों छात्राओ को पढ़ने के लिए विषेश सुविधाए - कुश्वाह
कोलारस -- जिला परियोजना समन्वयक एवं वीआरसीसी के निर्देशन में जनपद शिक्षा केंद्र के सभागृह में दिव्यांग छात्र छात्राए का उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्य हुआ । सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा शिक्षा सहसंयोजक एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष मंगल कुशवाह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव वार्ड पार्षद होतम सिंह जाटव वीआरसी के ० पी० जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया । जैन ने मंच पर मौजुद सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश गोलिया ने किया । मुख्यअतिथि ओपी भार्गव ने सवोदित् करते हुए कहाँ कि प्रदेश के सरकार दिव्यागजन छात्र छात्राओ को तकनीकी उपकरण देकर आत्म निर्भर बना रही है । दिव्यांग छात्रछात्राओं को छात्रवृति ' फ्री किताबे ' यात्रा के लिए सुविधाए प्रदान कर रही है आज डॉक्टरों ने दिब्यागों के लिए सहायक उपकरण एल एम को जवलपुर ड टीम की मदद फीट कर दिए जा रहे है । जिसमें पढ़ाई के लिए किट ' कृत्रिम अंग ,कैलीपर शूज , दृष्टि वांधित ब्लाइड स्टिक , श्रवणयंत्र दिए गए । भार्गव ने कहाँ जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी के० पी० जैन क्षमतावान व्यक्ति है उनकी टीम भी बहुत अच्छी है । मण्डल अध्यक्ष मंगल कुशवाह ने सवोदित् करते कहाँ सरकार छात्र छात्राओ पढने के लिए कितावों से लेकर छात्रवृति दे रही है i पालक उन्हें पढ़ाए । भाजपा दीपक जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम मे दिब्याग प्रभारी श्रीलाल जाटव सुनील सरदार श्रीनिवास शर्मा प्रियका श्रीवास्तव गजेन्द्र धाकड राकेश जाटव ' एवं सीएससी पालकगण छात्र छात्राए मौजुद रहे । आभार जनशिक्षा केंद्र अधिकारी के० पी० जैन ने किया ।