कोलारस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झालरिया पीठ का गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 श्री झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री धनश्यामाचार्य जी महाराज के चित्रपट पूजन एवं श्रीरामजानकी भगवान की महाआरती रात्रि 8 बजे होगी।
भजन कीर्तन प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम होंगे, कार्यक्रम का आयोजन सुनील गौड़ गुड़ा वालो की ओर से रहेगा। सभी भक्तों से श्रीरामजानकी मंदिर पहुँचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।उक्त जानकारी श्री झालरिया पीठ के शिष्य भगवत शर्मा द्वारा दी गई।