गुरु पूर्णिमा का महापर्व आज मनाया जाएगा धूमधाम के साथ

0

 


कोलारस  कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में गुरु पूर्णिमा के पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है कोलारस के श्री राम जानकी मंदिर प्राचीन एप्रोच रोड पर स्थित धर्मशाला वाले वाले हनुमानजी मंदिर प्राचीन श्री कुंडन सरकार हनुमान मंदिर प्राचीन जगतपुर हनुमान मंदिर तन्नाटेदार मंदिर मोहनपुरा स्थित केशव आचार्य जी के आश्रम जगतपुर स्थित पापे महाराज के आश्रम सहित सभी मंदिरों पर गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा मंदिरों पर व्यापक तैयारियां की गई है प्राचीन मंदिरों पर गुरु पूजन रामायण जी के पाठ भजन श्रीमद् भागवत कथा कीर्तन भंडारों का आयोजन किया जाएगा कोलारस के सभी प्राचीन मंदिरों पर आज 10  जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का महापर्व धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा मंदिरों पर आकर्षक लाइटिंग एवं फूलो से सजाया गया  है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top