कोलारस। कोलारस जनपद पंचायत के चंदौरिया गांव में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से दुधारू भैस की करंट लगने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक कोलारस के ग्राम चंदोरिया में विद्युत ट्रांसफार्म की चपेट में आने से दुधारू भैंस की मौत हो गई है दुर्गेश दांगी पुत्र सरदार सिंह दांगी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदोरिया ने बताया कि बुधवार की रात करीबन 11:00 बजे हमारी दुधारू भैंस घर पर ही रस्सी से बंधी खड़ी हुई थी अचानक रात्रि के दौरान भेस ने रस्सी को तोड़ लिया और पास ही में हमारे घर की बीपीएल लाइन विद्युत ट्रांसफार्मर के तारों में भैस ने सींघ को बिदा लिया जिसके कारण भैंस ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई जब हमें आवाज आई तो बाहर आकर देखा की भैंस मरी हुई पड़ी है जिसके कारण हमें₹50000 का नुकसान हुआ है।