थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के अप.क्र.340/25 में 10 हजार के इनामी आरोपी मुलायम लोधी को गिरफ्तार कर माननीयय न्यायालय पेश किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के अपराध में फरार आरोपी मुलायम लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । 

10.06.25 को बुधना नदी में जिस लडके की लाश पानी में मिली थी उसकी लाश को गुंदी पुत्र बैजू जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा ने अपने पुत्र सीताराम उर्फ वंटी जाटव उम्र 29 साल निवासी हाजीनगर थाना करैरा की लाश होना पहचाना मृतक के शोर्ट पीएम रिपोर्ट में भी बीएमओ सीएचसी पिछोर द्वारा मृतक की मृत्यु थ्रोट लिग से होना लेख किया गया था बाद जांच पर से अप.क्र.340/25 धारा 103(1), 238,115(2),3(5) बीएनएस एंव 3(2) (5) एससी एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना लिया गया। अपराध हत्या का होकर गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये बाद एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में टीम घटित कर जिसमें निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर व पुलिस फोर्स द्वारा घटना दिनांक से ही आरोपीगण की लगातार तलाश करते हुए पूर्व में 03 आरोपीगण रामरतन लोधी, केरन लोधी, जयकुमार लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण का शेष आरोपी मुलायम पुत्र गिरधारीलाल लोधी उम्र 34 साल नि. ग्राम पडरा मजरा कुन्दनपुर थाना पिछोर जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे आज दिनांक 04.07.25 को बस स्टेण्ड पिछोर से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्यवाहीः - निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर, उनि. अजय मिश्रा, सउनि. दिनेश पाण्डे (थाना बामौरकला),, प्रआर. 153 धर्मेन्द्र भट्ट, आर.510 रोहित उपाध्याय, आर. चालक. 120 आनंद लिटोरिया, आर. 109 कप्तानसिंह (18 वीं बटालिन शिव.) आर. 368 कमलसिंह मांझी, आर. 637 कमल गुर्जर, आर. 1026 प्रदीप नरवरिया, की अहम भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top