कोलारस - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( मॉडल ) में गुरू पूर्णिमा के अवसर मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत दस छात्र छात्राओं को निशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला शिक्षा सहसयोंजक ओ ० पी० भार्गव सहायक संचालक राहुल भार्गव वीआरसी के ० पी० जैन प्राचार्य संजय पाठक ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया । प्राचार्य पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इसके उपरान्त प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का साइकिल वितरण कार्यक्रम देखा । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जैन ने किया । मुख्यअतिथि भार्गव ने विद्यार्थियों को सवोदित् करते हुए कहाँ आज प्रदेश भर में सरकार चयनित छात्र - छात्राओं को निशुल्क साईकिल दी जा रही है । आप सव इन साइकिलों से समय पर स्कूल आए एवं पढ़ाई नियमित रूप से करें प्रदेश की सरकार छात्र छात्राओं छात्रवृति निशुल्क पुस्तके भी दे रही है जिससे प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ सकें ।. आज हम जिस विद्यालय में . पढ रहे है वह हमारे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने स्वीकृत करवाया जाकर मूर्तरूप दिया था जिसका लाभ आज हमारे छात्रों को मिल रहा है ।गुरुपूर्णीमा के अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षको को बधाई शुभकामनाए देता हूँ ।
शिक्षा सहायक संचालक राहुल भार्गव ने कहाँ आज गुरूपूर्णीमा है आप हमें सभी छात्र छात्राए वचन दे कि हम प्रतिदिन स्कूल आएगे एवं पालको से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया । वीआर सी के० पी० जैन ने कहाँ छात्र छात्राए नियमित रूप से आए मन लगाकर सभी विषय के पीरेट में मौजुद रहे तभी आप आगे वडे होकर अच्छे अधिकारी वन सकेंगे । ' उन्होंने गुरु पूर्णीमा की सभी को शुभकामनाए दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजेन्द्र धाकड , श्रीलाल जाटव ' दीपक भार्गव श्रीमती मनीषा भार्गव पी ० पी० लोधी , शिशुपाल जाटव सूरज धाकड , अरविंद जैन पवन मोर्या नजीर हुसेन अजय भार्गव पालक छात्र छात्राए शिक्षक मौजुद रहे । आभार प्रदर्शन प्राचार्य संजय पाठक ने किया । ।