कोलारस शासकीय एस .एम.एस. महाविद्यालय मैं धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव

0


 छात्रों की परेशानी का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा; प्राचार्य


कोलारस। शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।  प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा -अर्चना कर की गई।इस दौरान डॉ राजीव दुबे ने प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज के नियम अनुशासन के संबंध में जानकारी देकर पालन करने के निर्देश दिए साथ ही नियमित कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपील की। 

प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के अलावा समय-समय पर आयोजित खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रचारण जानकारी देते हुए बताया कि पूरे महाविद्यालय प्रांगण में कहीं भी गंदगी नहीं है छात्रों के लिए बैठने के लिए  उत्तम व्यवस्था है नियमित शिक्षक शिक्षिकाएं अध्ययन कराने के लिए तत्पर  हैं। मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई व्यवस्था है और इसके अलावा कोई भी परेशानी है तो आप हमसे संपर्क कीजिए आपकी परेशानी का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। छात्र  छात्राओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की जाएगी। वहीं प्राचार्य का कहना है कि बीते रोज कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव को कॉलेज की छतों के बारे में अवगत कराया गया था इसका निर्माण सही करने के लिए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। प्राचार्य ने क्षेत्रीय विधायक से शीघ्र छत का निर्माण कार्य कराने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top