दिनांक 27/06/2025 को फरियादी इन्द्रपाल पुत्र बृगभान यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी ने थाना उपस्थित आकर आरोपीगणों 1) महेश सेन (2) नीलम यादव, 3) नाहर सिंह यादव 4) बुन्देल यादव 5) रावसाहब यादव 6) संजीव सेन 7) अनिल सेन निवासीगण ग्राम खिरिया 8) राजीव सेन 9) उस्ताज सेन 10) संदीप सेन 11) रिंकेश सेन निवासीगण नयागांव 12) रामदयाल सेन 13) धर्मेन्द्र सेन निवासीगण कालीपहाडी के विरूद्ध जमीनी विवाद पर से आरोपीगणों द्वारा लाठी, डण्डे, फरसा, कुल्हाडी से फरियादी इन्द्रपाल, मृतक बृगभान यादव, मजरूब सालिगराम यादव, मजरूब रामराजा यादव, मजरूब लालसाहब यादव, मजरूब अरविंद यादव, मजरूब कृष्णपाल यादव एवं मजरूब वीरपाल यादव की एक राय होकर जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट की थी जिससे आई चोटों के कारण बृगभान यादव की मृत्यू हो गई थी एवं अन्य मजरूबों को गंभीर चोटे आई। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 78/2025 धारा 103 (1), 109,191(2),191(3).190, 115(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण हत्या संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण के फरार आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले जी एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा जी के सतत मार्गदर्शन में दिनांक 01/07/2025 के अपरान्ह मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण में फरार आरोपीगणों 01) उस्ताज पुत्र स्व० उम्मेद सेन उम्र 50 साल, 02) राजीव पुत्र उस्ताज सेन उम्र 24 साल, 03) संजीव पुत्र उस्ताज सेन उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम नयागांव एवं आरोपी 04) संजीव उर्फ संदीप पुत्र महेश सेन उम्र 23 साल निवासी ग्राम खिरिया को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय योगदान - उनि० राज कुमार सिंह थाना प्रभारी बामौरकलां, सउनि० दिनेश पाण्डेय, सउनि० संदीप कुजूर, आर0 995 राजकुमार सिंह गुर्जर, आर0 687 शंकर भाबर आर0 94 पंकज साहू, आर0 855 हरीकृष्ण जाट, आर0 90 परवेन्द्र रावत, आर. चालक 858 सत्यवीर गुर्जर थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।