कोलारस। कोलारस कोलारस के NH- 27 रामनगर टोल प्लाजा पर तेज आंधी तूफ़ान बारिश ओले के कारण टोल प्लाजा के ऊपर लगे केनोपी और साइन बोर्ड चकनाचूर हो गया है। जानकारी के मुताबिक कोलारस के NH- 27 रामनगर टोल प्लाजा पर तेज आंधी तूफ़ान बारिश ओले आज शनिवार को दोपहर करीबन 1:30 बजे प्रकृति का कहर वर्षा जिसके कारण टोल प्लाजा के ऊपर लगे केनोपी और साइन बोर्ड निकल गए और चकनाचूर हो गए हैं जिसके कारण कंपनी को करीबन 1 लाख का नुकसान हुआ है गनीमत रही कि इतनी तेज हवा और बारिश के कारण उस समय कोई नहीं था और बड़ा हादसा होने से टल गया