उक्त प्रशिक्षण में भोपाल से विशेष प्रशिक्षण लेकर आए प्रशिक्षक नीरज मिश्रा, राकेश भार्गव, दीपक गुप्ता, सपना नामदेव ने प्रशिक्षण प्रभारी श्रीनिवास शर्मा, गौरव त्रिपाठी, बीएसी गजेंद्र धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सार्थक ऐप पर लगाई हाजिरी
इस प्रशिक्षण सत्र की खासबात यह रहीं की इसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने सार्थक ऐप पर सुबह साढ़े 9 बजे व शाम को 5 :30 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रशिक्षण में शिक्षकों ने प्री व पोस्ट टेस्ट दिया।
इस वर्ष यह हुए गणित विषय में बदलाव
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 1 व 2 में गणित में विशेष बदलाव हुए है जिनमें कक्षा 1 में पढ़ने वाले बच्चों को संख्या 20 तक व कक्षा 2 के बच्चो को 99 तक कि संख्याओं का ज्ञान कराया जाएगा। इतना ही उन्हें जीवन में उपयोगी लेनदेन सीखना चाहिए। पहले सीसीपीए के उपयोग से पढ़ते थे अब ईएलपीएस का उपयोग करना पड़ेगा। 10 मिनट निपुणता अभ्यास कराना। पहले स्केप फोल्डिंग से पढ़ाते थे अब जीआरआर से पढ़ाया जाएगा।