थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के अपराध मे जयकुमार लोधी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद किया

0


पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के मार्गदर्शन और  एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना पिछोर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए मारपीट कर हत्या करने वाले फरार 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी जयकुमार पुत्र रामरतन लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पडरा मजरा कुंदनपुर थाना पिछोर को गिरफ्तार कर आरोपी से कब्जे में घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी व आलाजर को बरामद किया ।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 10.06.2025 को थाना पिछोर पुलिस को बुधना नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश डली हुई मिली, जिस पर से थाना पिछोर में मर्ग क्रमांक 39/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया, दौराने जाँच मृतक की शिनाख्त की गई तो उसका नाम बंटी जाटव निवासी करैरा का होना एवं रामरतन के ढाबे पर दिनांक 06.06.2025 के काम करना पता चला तथा ढाबा संचालक रामरतन लोधी, जयकुमार लोधी, केरन लोधी व मुलायम लोधी द्वारा बंटी जाटव की लाठी, डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर हत्या करना जाँच में पाया गया, जिस पर से थाना पिछोर पर अपराध क्रमांक 340/25 धारा 103(1), 238, 115(2), 3(5) बीएनएस एवं 3 (2) (व्ही) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना दिनांक 12.06.2025 को आरोपीगण रामरतन पुत्र सरमन लोधी उम्र 46 साल, केरन पुत्र राजाराम लोधी उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम पडरा मजरा कुंदनपुर थाना पिछोर को गिरफ्तार कर जेआर पर पेश किया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने शेष आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये तथा उनकी गिरफ्तारी पर 10000/-, 10000/- रुपये (दस-दस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया, तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र मावई द्वारा टीम गठित कर आरोपी जयकुमार पुत्र रामरतन लोधी उम्र 26 साल निवासी पडरा मजरा कुंदनपुर थाना पिछोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी व आलाजरर जप्त किये गये तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण में शेष आरोपी मुलायम लोधी की तलाश जारी है।

सराहनीय कार्यवाहीः थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र मावई, उनि. संजय लोधी, सउनि. बालकिशन अहिरवार, सउनि, कमल सिंह बंजारा, प्रआर. 119 भूपेन्द्र सिंह, प्रआर. 507 भानू प्रकाश पाठक, प्रआर. 153 धर्मेन्द्र भट्ट, आर.510 रोहित उपाध्याय, आर.चा. 120 आनन्द लिटौरिया, आर. 109 कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर), आर.957 देशराज गुर्जर, आर. 425 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 1039 भूपेन्द्र सिंह, आर. 130 अंकित सिंह, की अहम भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top