पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई/फरार वारंटियो की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत दिनांक 26.06.2025 को थाना प्रभारी वैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल को मिली मुखविर सूचना पर से स्थाई वारंटी मीन कुमार बेड़िया पुत्र असगर बेड़िया उम्र 30 साल निवासी बेडिया मोहल्ला बैराड़ जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
सराहनीय कार्यवाहीः निरी. रविशंकर कौशल, सउनि. तेजसिंह गौड, सउनि. हरिओम पाण्डे, प्र.आर. 735 हरिओम बर्गे, आर. 1101 चेतन राठौर, आर. 1089 सुनील कुमार की विशेष भूमिका रही ।