ग्वालियर से इंदौर जाने वाली यात्री बसों पर असमाजिक तत्वों ने रात्रि में की पत्थरबाजी, तीन युवक सीसीटीवी कैमरा में हुए कैद कोलारस पुलिस ने मामला विवेचना में लिया

0


 कोलारस। बीते रोज रात्रि के दौरान असजाजिक तत्वों द्वारा यात्री गाड़ी पर पत्थर बाजी अज्ञात लोगों द्वारा की गई थी जिसके संबंध में 22 मई को कोलारस थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था। जिसमें कृष्णा बस ट्रेवल्सMP-07 ZT3699  संचालक ने बताया कि रात्री में स्लीपर कोच बस करीबन 11:30 बजे ग्वालियर से इंदौर  की ओर निकल रही थी इस दौरान कोलारस मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर किसी अज्ञात लोगों ने करीबन रात्रि 11:30 बजे आगे की साइड कांच में पत्थर मारे जिसके कारण हमारी बस में भारी नुकसान हुआ है और उस समय गाड़ी में बैठे यात्री डर गए। जिसके कारण हमें हमेशा डर सताए रहता है कि हमारे साथ कहीं लूटपाट ना हो जाए। इस हादसे के दौरान हमें करीबन 10000 का नुकसान हुआ है। 


वहीं दूसरी ओर राईन स्टार ट्रैवल्स  संचालक का कहना है कि  हमारी यात्री गाड़ी प्रतिदिन ग्वालियर से इंदौर निकलती है  इसी दौरान लगातार तीन दिनों से रात्रि में करीबन 11:48 पर पत्थर मारे जा रहे हैं जो की कोलारस मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर तीन युवकों द्वारा बस में पत्थर मारे जा रहे हैं जिसके कारण हमारी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें करीबन ₹100000 का नुकसान हुआ है इसके अलावा हमें आए दिन भय लगा रहता है जिसके कारण हमारी गाड़ी में बैठे यात्री भी भयभीत रहते हैं। दोनों यात्री बस संचालकों ने कोलारस पुलिस थाने में सोमवार को दोनों बसों ने शिकायती आवेदन दिया। तीनों युवक सीसीटीवी कैमरे में सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं इसी आधार पर कोलारस पुलिस ने मामला विवेचना में लिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top