शिवपुरी ऑटो यूनियन अध्यक्ष बनवारी लाल धाकरे ने श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के लाखों मतों से विजई होने की कामना करते हुए बांकडेजी हनुमान मंदिर पर पेड़ भरकर जाने की मन्नत मानी थी जो आज दिनांक 28 /6/ 25 को माधव चौक चौराहे से बरसते हुए पानी में पेड़ भरते हुए बांकडेजी हनुमान मंदिर तक पहुंच कर पूरी की और श्रीमंत महाराज ज्योतिराज सिंधिया जी के लिए भविष्य में प्रधानमंत्री बनने और श्री मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की इस पूरे कार्यक्रम में शिवपुरी के ऑटो चलाक के उनके साथ रहे