शिवपुरी में बेखौफ बदमाश, दुकान में घुसकर कर्मचारियों को पीटा। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

0


 शिवपुरी के किसान बूट हाउस पर बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट की और दुकान मालिक विवेक शर्मा के बारे में कर्मचारी से पूछते रहे बदमाश, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें 4 से 5 की संख्या में बदमाश मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।

पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली में दर्ज कराया एससी एसटी एक्ट का मामला।

बदमाश अपने आप को बता रहे थे पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा, बदमाश ने जाते-जाते कर्मचारी से कहा कह देना मालिक से सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा आया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top