ग्राम लेवा में तेज हवाओं के कारण किसान का मकान हुआ धराशाई

0


 कोलारस। कोलारस के ग्राम लेवा में तेज हवाओं के कारण किसान सत्यप्रकाश धाकड़ का मकान धराशाई हो गया है जानकारी के मुताबिक किसान सत्यप्रकाश धाकड़ पुत्र रामचरण धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे भयंकर तेज हवाएं चली और बारिश हुई और ओले भी गिरे हवा इतनी तेजी से थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का निर्माण जारी था हमारे चारों तरफ की बाउंड्री हो गई थी और 12 12 फुट की चारों दिवाली हवा के कारण धराशाई हो गई है इसके अलावा खेतों पर हमारे कच्चे बांस के बने हुए आशियाने बने हुए  थे  वह भी तेज हवाओं के कारण नीम का पेड़ और बबुल का पेड़ गिर जाने के कारण धराशाई हो गए हैं जिसके कारण किसान का गृहस्थी का सामान गेहूं आदि खराब हो गया है। जैसे ही हम सभी दौड़े कर बाहर निकले उसी दौरान इस हादसे में हमारी एक छोटी बच्ची के हाथ में मूंदी चोटे आई है  शेष हम सभी सुरक्षित है। हालांकि इसकी जानकारी किसान ने लेवा के पटवारी को दे दी है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top