थाना भौंती पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 01 किलो 700 ग्राम गांजा व एक मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी शिवशंभू शर्मा को गिरफ्तार किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के मार्गदर्शन और  एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक पदर्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना भौंती पुलिस को 01 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व टीवीएस विक्टर मोटरसाईकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई

अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.06.25 को थाना प्रभारी भौंती ने बडे हनुमान जी मंदिर के आगे नहर की पुलिया के पास भौती में शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा नि0 गढी के सामने भौंती के मोटर साईकिल से गांजा बेजने के लिये खडा होकर किसी ग्राहक का इंतजार करने की मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मै निरी. मनोज राजपूत मय फोर्स व वाहन के नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो एक् व्यक्ति बताये हुलिया का मोटर साईकिल से खडा दिखा था जिसकी मोटर साईकिल के हेण्डल की दाहिने तरफ एक थैला टंगा दिखा जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल छोडकर हाथ मे थैला लेकर भागने का प्रयास किया लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा पुत्र ज्ञानचंद शर्मा उम्र 31 साल नि0 गढी के सामने भौंती शिवपुरी व तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.7 किग्रा गांजा कीमती 17000 रुपये व टीव्हीएस विक्टर मोटर साईकिल क्र. एमपी 33 एमक्यू 5287 कीमती 70000 रुपये कुल मशरुका 87000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा पुत्र ज्ञानचंद शर्मा उम्र 31 साल नि0 गढी के सामने भौंती शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 188/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

सराहनीय कार्यवाहीः- थाना प्रभारी निरी. मनोज राजपूत, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. 398 रामप्रवेश शर्मा, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, आर. 688 आलोक जैन, आर. 534 रामप्रसाद गुर्जर, आर.637 कमल गुर्जर, आर. 1188 धर्मवीर रावत, म.आर. 749 अनीता शर्मा की अहम भूमिका रही।

सहयोगी जनता-सक्रिय पुलिस-सुरक्षित समाज

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top