शिवपुरी -/ माधव चौक चौराहे से ग्वालियर बायपास तक चली अतिक्रमण की कार्यवाही ,कई दुकानों के काटे चालान शराब दुकान का पांच हजार का काटा चालान,वी मार्ट मॉल पांच हजार, और अन्य दुकानों का भी किया चालान, शिवपुरी शहर में बढ़ती जा रही अतिक्रमण को रोकने के लिए चालानी कार्रवाई की गई,, कई जगह अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं और लोगों को जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है इसमें यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कई दुकानदारों को समझाइस के साथ-साथ चालानी कार्रवाई की
पूरी कार्यवाही में यातायात पुलिस, नगरपालिका, तहसीलदार, एस. डी. ऍम
और कोतवाली पुलिस की टीम रही मौजूद