ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना देहात की टीम द्वारा नाबालिग अपहृता को दीगर जिले से 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

0


 दिनांक 05.06.25 को फरियादी गोरेलाल वाथम पुत्र स्व. बिसई वाथम उम्र 42 साल नि. गौशाला थाना देहात शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी पर अपराध क्र. 225/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण महिला संबंधी व अत्यंत सवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम तैयार कर अपहृता की दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा दिनांक 06.06.25 अपहृता को दीगर जिले से दस्तयाब किया गया।


सराहनीय भूमिका-


निरी. रत्नेश सिंह, उनि सपना रावत, प्रआर. 570 विनय सिह (मुख्य भूमिका), प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. 246 मनोज गौड, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर.68.3 मनोज कुमार, आर. 708 रनवीर शर्मा, महिला आर. 993 सीतू सिंह, म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता, महिला आर 754 गायत्री मुदगल थाना देहात जिला शिवपुरी एवं प्रआर 855 सत्यवीर सिंह, आर सत्यम शर्मा थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना तथा सायबर सेल शिवपुरी की टीम की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top