आगामी त्योहार ईद के मद्देनजर जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया

0

 


आगामी त्योहार ईद के मद्देनजर जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में शिवपुरी शहर मे अति. पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व शहर के थाना प्रभारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

आगामी त्योहार ईद मे शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पैदल गस्त एवं फ्लैग मार्च निकालने के लिये निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले जी एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के द्वारा आज दिनांक 06.06.2025 को शहर शिवपुरी मे रक्षित निरीक्षक शिवपुरी, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभार फिजीकल एवं बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरु होकर को मीट मार्केट, फिजीकल रोड़, नीलघर चौराहा, सुभाष चौक, काली माता मंदिर तिराहा, झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा होते हुये माधव चौक पर समाप्त किया । इसी क्रम मे जिले के थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को समझाइस दी एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top