शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा रेंज सरकारी जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे भू-माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने एक बड़ा अभियान चलाया। सतनवाड़ा रेंज के अंतर्गत लगभग 149.00 हैक्टेयर (करीब 650 बीघा) वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई रेंजर माधव सिकरवार के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने सिंघम अंदाज में दल-बल के साथ माफिया की नींद उड़ा दी।
दिनभर चली इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने बुलडोजर और सुरक्षा बलों की मदद से अवैध झोपड़ियों, तारबंदी और खेती को हटाया। बताया जा रहा है कि इस जमीन की बाजार कीमत कई करोड़ रुपये में आंकी गई है।
इस सख्त कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।