12 घंटे में चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

0


 करैरा (जिला शिवपुरी) करैरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महज 12 घंटे में चोरी हुए पावर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है इस कार्यवाही में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया


दिनांक 21.06.25 को फरियादी निहाल सिंह कुशवाह, निवासी ग्राम लंगूरी, थाना करैरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20.06.25 की रात लगभग 10 बजे उनका ट्रैक्टर (434 डीएस प्लस, क्रमांक एमपी 33 जेडडी 8839) घर के पास बने गैराज में खड़ा था अगली सुबह 5 बजे उन्होंने देखा कि गैराज का ताला टूटा हुआ है और ट्रैक्टर चोरी हो चुका है ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत ₹5 लाख रुपये बताई गई


थाना करैरा पुलिस ने तत्काल प्रकरण क्रमांक 490/25 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की


सूचना के आधार पर दबिश और गिरफ्तारी:


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गया ट्रैक्टर एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा सिद्ध बाबा रोड की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आनन्द सागर के समीप चेकिंग लगाई और स्कॉर्पियो (क्रमांक एमपी 09 एमजे 9009) को रोककर तलाशी ली।


स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे जबकि ट्रैक्टर को एक अलग व्यक्ति चला रहा था। पूछताछ में ट्रैक्टर चालक अरविंद यादव ने स्वीकार किया कि ट्रैक्टर को ग्राम लंगूरी से चोरी किया गया है।


गिरफ्तार आरोपी:


1. अरविंद यादव (25 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, जिला दतिया


2. राघवेंद्र यादव (28 वर्ष), ग्राम पटरा, थाना उन्नाव, जिला दतिया


3. आकाश रजक (23 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, जिला दतिया


4. अरविंद केवट (22 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, जिला दतिया


5. प्रतिपाल यादव (34 वर्ष), ग्राम लेंतरा, थाना धीरपुरा, जिला दतिया


 


1 ट्रैक्टर (434 डीएस प्लस), क्रमांक MP 33 ZD 8839, अनुमानित मूल्य ₹5 लाख


1 स्कॉर्पियो वाहन, क्रमांक MP 09 MJ 9009, अनुमानित मूल्य ₹5 लाख


अपराधिक रिकॉर्ड:


प्रतिपाल यादव के विरुद्ध पूर्व में थाना सिविल लाइन दतिया में धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज है।


आकाश रजक पर तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिनमें जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट शामिल हैं।


सराहनीय भूमिका:


इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सउनि संजय भगत, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक हरेन्द्र गुर्जर, राधेश्याम, सुरेन्द्र रावत, मनीष कोरी, मत्स्येन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र कुमार, एवं सोनू श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top