पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा शहर को अपराध मुक्त बनाने हेतु स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड की टीम द्वारा कल दिनांक 27.06-25 को माननीय न्यायालय के प्रकरण कमांक 48/23 एवं 46/23 के स्थाई वारंटी विवेक सिंह पुत्र राजवीर सिंह जाट निवासी रघुनाथ मंदिर के पीछे जिला गुना, माननीय न्यायालय के प्रकरण कमांक 1834/24 के स्थाई वारंटी देवेन्द्र रावत पुत्र बद्री प्रसाद रावतं निवासी मंशापूर्ण मंदिर के पास शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 477/19 के स्थाई वारंटी राकेश आदिवासी पुत्र महाराज सिंह आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण कमांक 15/20 के स्थाई वारंटी छोटू उर्फ छोटेलाल पुत्र भोलेराम राठौर निवासी करोंदी कालोनी शिवपुरी एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1485/21 के स्थाई वारंटी सोनू शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी कोतवाली के पीछे शिवपुरी, माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1148/22 के स्थाई वारंटी शाहरूख पुत्र बल्लू उर्फ शरीफ निवासी महाराणा प्रताप कालोनी शिवपुरी के स्थाई वारंटी के स्थाई वारंट एवं गिरफ्तारी वारंटी राजकुमार पुत्र कैलाश बंसल निवासी मयूर टाकीज के पीछे शिवपुरी एवं गिरफ्तारी वांरटी अजमेर पुत्र लालाराम जाट निवासी बछौरा शिवपुरी के गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई क़पाल सिह राठौड, उनि सुमित शर्मा, उनि. शिखा तिवारी, प्रआर. 55 महेन्द्र दीवान, आर. 455 सोनू धनोलिया, आर. 1040 जितेन्द्र रावत, आर. चा. 777 मनीष गोस्वामी, सेनिक 175 रामभरत नरवरिया, सेनिक 29 दुवेन्द्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।