कोलारस जनपद शिक्षा केंद्र में विधायक महेंद्र सिंह यादव ने आज शा. उ. माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) कोलारस में औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं, प्रवेश प्रक्रिया एवं शैक्षणिक रिकॉर्ड की विस्तृत समीक्षा की।
विधायक ने शिक्षकों एवं प्राचार्य के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए की सीएम राइस विद्यालय की पहचान ऐसी बने कि प्राइवेट स्कूलों से बच्चे नाम कटवाकर यहाँ प्रवेश लें।
विधायक ने आगे कहा लक्ष्य स्पष्ट है—विद्यालय की व्यवस्थाएँ इस स्तर की हों कि हर अभिभावक अपने बच्चे को यहाँ पढ़ाने के लिए प्रेरित हो।
इस तरह के निरिक्षण में लगातार करता रहूँगा जिससे आगे भी स्कूलों का ओर सुधार हो!