पीड़ित ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2023 में एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लिया था, जिसे 7 नवंबर 2024 को रिन्यू भी कराया गया था। उस दौरान बैंक अधिकारी अनिमेष जैन और अधिकृत वैल्यूअर लोकेश सोनी द्वारा उनके जेवर का मूल्यांकन किया गया था और सभी जेवर 22 कैरेट बताए गए थे।
कृष्णगोपाल के मुताबिक, 24 जून 2025 को उन्होंने उक्त लोन का पूरा भुगतान कर अपने जेवर वापस ले लिए। लेकिन जब उन्होंने वही जेवर कैपरी गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखने के लिए दिए, तो उसमें से 31.650 ग्राम वजन की एक चैन नकली पाई गई। चैन हूबहू असली जैसी प्रतीत होती है।
जब उन्होंने यह बात एक्सिस बैंक में उठाई तो संबंधित अधिकारी अनिमेष जैन ने कथित रूप से किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और कहा, “आप जो करना हो कर लीजिए।” पीड़ित का दावा है कि बैंक में गोल्ड लोन प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हैं और इसी कारण वैल्यूअर लोकेश सोनी की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
इस संबंध में उन्होंने बैंक प्रबंधन और कोतवाली थाना शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट