थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा 03 साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी दीवान परिहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया

0

 


पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमन सिंह राठौड, उप पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एंव कुशल मार्गदर्शन में स्थाई वारंट तामील कराने हेतू थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.06.25 को माननीय प्रत्यक्षा कुलेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवपुरी जिला शिवपुरी से जारी प्रकरण क्रमांक आरसीटी 1040/2023 के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी दीवान परिहार पुत्र रामदायल परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम काकंर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को ग्राम काकर थाना सतनवाडा से गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, प्र.आर. 134 सुरेन्द्र सिंह सुमन, आर. 1008 रामप्रकाश, आर. 1139 विनोद राठौर, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top