थाना कोलारस के अपराध क्र. 15/22 धारा 409, 420, 467, 468, 471,120बी 1 ताहि, 13(1)क, 13 (1)ख, 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम में जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की शाखा कोलारस मे हुए गबन में आरोपी चंद्रप्रकाश ओझा पुत्र रामबिहारी ओझा उम्र 44 साल निवासी मानीपुरा कोलारस जिसके द्वारा अपने बैंक खातो का उपयोग कर वर्ष 2015-2021 में करीब 1025000 रूपये का गबन किया गया था एवं आरोपी राधेश्याम शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा उम्र 46 साल निवासी मुबारिक पुर कोलारस जिसके द्वारा अपने बैंक खातो का उपयोग कर वर्ष 2020-21 में करीब 1092000 रूपये का गबन किया गया था।
उक्त आरोपी चंद्रप्रकाश ओझा रामबिहारी ओझा उम्र 44 साल निवासी मानीपुरा कोलारस एवं आरोपी राधेश्याम शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा उम्र 46 साल निवासी मुबारिक पुर को एसडीओपी कोलारस विजय यादव द्वारा आज दिनांक 23.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।