पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है अभियान के क्रम में दिनांक 22.05.25 को इलाका भ्रमण के दौरान आईटीआई तिराहा पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लुधावली नर्सरी शिवपुरी में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये हुऐ कोई गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर से तत्काल दबिस देकर घटना स्थल लुधावली नर्सरी के पास से आरोपी विकास उर्फ छोटू पुत्र केशव खटीक उम्र 24 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी की तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट के भीतर कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला जिसे निकालकर चैक किया तो उसकी बैरल में एक जिन्दा राउण्ड मिला तब उक्त व्यक्ति से कट्टा अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस माँगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया तब आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध कट्टा व राउंड को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका-
निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर.570 विनय कुमार, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.281 आदेश धाकड, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, आर 556 सचेन्द्र शर्मा,, आर. 511 बदनसिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 683 मनोज कुमार, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।