ककरवाया गांव के खेत में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, पहचान के प्रयास जारी

0


 शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरवाया गांव में शनिवार शाम एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव के एक खेत में पेड़ से युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव मह बल के मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।


थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ककरवाया गांव के चौकीदार रामवीर परिहार ने सूचना दी थी कि गांव के ही नीरज रावत के खेत पर एक पेड़ से एक युवती की लाश लटकी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती का शव काफी सड़-गल चुका है। प्रथम दृष्टया शव करीब 7 से 8 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवती की उम्र करीब 16 से 20 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।


पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने सभी थानों को सूचना भेजकर गुमशुदा युवतियों की जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top