खरई ग्रामवासियों ने निकाली मां बीजासन की चुनरी यात्रा

0

 


कोलारस- कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला ग्राउंड स्थित प्राचीन मां बीजासन के दरबार से समस्त ग्रामवासियों द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। यह यात्रा मेला ग्राउंड से शुरू होकर हनुमान जी महाराज के दर्शन उपरांत पुन: मां बीजासन के दरबार में पहुंचकर माता रानी को चुनरी भेंट करने के साथ ही प्रसाद वितरण कर यात्रा समापन की गई। इस मौके पर मंदिर के महंत विजय बैरागी दास ने बताया कि मां बीजासन के प्रति अपने भक्तों की अटूट आस्था होने के चलते यहां हर सप्तमी को सैकड़ों भक्तजन दर्शन करने आते हैं। समाजसेवी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि हमारा खरई धार्मिक गांव है। यहां समय-समय पर धार्मिक आयोजन सतत होते रहते हैं। आगे नरोत्तम ने बताया कि मां बीजासन का स्थान अति प्राचीन होने के साथ ही हमारे गांव की पहचान भी माता रानी से है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top