थाना करैरा पुलिस द्वारा आरोपी रमन लोधी से 06 पैटी देशी प्लेन शराब मय मोटर सायकिल के जप्त कर गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक 18.05.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना कि रमन लोधी निवासी सिरसौना का मोटर सायकिल MP33MH5793 पर शराब की पेटियो लेकर विनोद राय के कुँआ के पास ग्राम टीला पर किसी के इंतजार में खड़ा है । मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर एक बोरी रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर मोटर सायकिल से उतर कर भागने लगा जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया मोटर सायकिल के रखे प्लास्टिक के बोरी को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक की बोरी मे 06 देशी प्लेन शराब की पेटी रखी हुई थी रमन लोधी से उक्त शराब के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया आरोपी रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 389/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

बरामद माल- 01.06 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 30 हजार रुपये।

02. एक पेशन प्रो मोटर सायकिल MP33MH5793 की कीमती 50 हजार रुपये

कुल कीमती -80 हजार रुपये।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, सउनि चरन सिहं आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top